Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशपहलगाम हमले पर सबूत दे भारत, संयुक्त राष्ट्र में उठाने की तैयारी...

पहलगाम हमले पर सबूत दे भारत, संयुक्त राष्ट्र में उठाने की तैयारी में पाकिस्तान


विदेश मंत्री इशाक डार ने दी गीदड़भभकी
इस्लामाबाद।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उपजे तनाव के बीच पाकिस्तान ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की है। बैठक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत की ओर से इस मामले में उनके देश पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
डार ने कहा कि भारत को बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाने की आदत है। अगर उनके पास सबूत हैं, तो उनको पाकिस्तान और दुनिया के साथ साझा करना चाहिए। डार ने सिंधु जल समझौते पर भारत को युद्ध की चेतावनी दी है। साथ ही मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की बात कही है।
इशाक डार ने भारत के सिंधु जल समझौते को तोड़ने के फैसले पर कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के पानी को मोड़ने की कोशिश करता है तो इसे ‘युद्ध का कार्य’ माना जाएगा। पाकिस्तान ने यूएनएससी में पहलगाम हमले पर अमेरिकी प्रस्ताव पर सिफारिशें भी पेश कीं हैं। डार ने इस पर कहा कि अमेरिका ने यूएनएससी में मसौदा प्रस्ताव पेश किया है, जैसा कि जाफर एक्सप्रेस हमले के बाद हुआ था। हमें यह मिल गया है और हमने इस पर अपनी सिफारिशें दे दी हैं।
भारत को कड़ा जवाब देंगे
एनएससी बैठक के बाद इशाक डार ने भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर कोई हमारे ऊपर किसी तरह के हमले की कोशिश करेगा तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा। हमारी प्रतिक्रिया पिछली बार की तुलना में कहीं अधिक क्रूर होगी। पाकिस्तान ने भारत के साथ वाघा बॉर्डर को भी बंद करने की भी घोषणा कर दी है।
पाकिस्तान में एनएससी की बैठक में भारत के सिंधु जल संधि को निलंबित करने को खारिज करने और वाघा बॉर्डर बंद करने के अलावा भारतीयों के लिए रअअफउ वीजा छूट रद्द करते हुए भारतीय नागरिकों को 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 30 तक सीमित कर दिया है और पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है। साथ ही भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़ लिए हैं।