Wednesday, April 30, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलविराट-शमी से सिराज-सचिन तक, पहलगाम आतंकी हमले से गम में डूबा क्रिकेट...

विराट-शमी से सिराज-सचिन तक, पहलगाम आतंकी हमले से गम में डूबा क्रिकेट जगत


बीसीसीआई ने जताया दुख
नई दिल्ली।

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में बड़ी संख्या में निर्दोष पर्यटकों की जान गई, जिसके बाद देशभर से संवेदनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। खेल जगत भी इस दुखद घटना से अछूता नहीं रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से लेकर देश के दिग्गज क्रिकेटरों ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट में लिखा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। इस क्रूर हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना। पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, पहलगाम में हुए दुखद हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है। निर्दोष लोगों की जान गई, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पीड़ित परिवारों के लिए शांति और ताकत की प्रार्थना करता हूं। वहीं पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमले से बेहद दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों और हमलावरों को सजा मिले। सुरेश रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दिल टूट गया है। मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। भारत अपनी सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ एकजुट है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और न्याय जरूर होगा।

सचिन तेंदुलकर का आतंकी हमले पर पोस्ट- सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस भयावह हमले से शौक्ड और दुखी हूं। जिन लोगों पर ये हमला हुआ, उनकी स्थिति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
विराट कोहली का रिएक्शन-विराट कोहली ने आतंकी हमले पर लिखा कि ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत से दुखी हूं। पीड़ितों के घरवालों के लिए मेरी गहरी संवेदना है।
मोहम्मद सिराज का आतंकी हमले पर पोस्ट-मोहम्मद सिराज ने लिखा कि ‘पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है।
जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं’.
मोहम्मद शमी का रिएक्शन
मोहम्मद शमी ने पहलगाम में हुए हमले पर कहा, ‘पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं’. शमी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

गौतम गंभीर ने ये कहा
गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि ‘मैं मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं’. इसके साथ ही गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और भारत हमला करेगा’।