Friday, January 16, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशडोनाल्ड ट्रंप ने चली नई चाल, जारी की गैर टैरिफ धोखाधड़ी सूची,...

डोनाल्ड ट्रंप ने चली नई चाल, जारी की गैर टैरिफ धोखाधड़ी सूची, दुनियाभर के देशों को दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोड़ा नया बम
वॉशिंगटन।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को नया बम फोड़ दिया। दरअसल उन्होंने एक आठ सूत्रीय गैर टैरिफ धोखाधड़ी की सूची जारी की है। इस सूची में ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने कोई गैर टैरिफ धोखाधड़ी लागू की तो उनके अमेरिका के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
ट्रंप की ताजा धमकी से कई देशों की परेशानी बढ़ सकती है और व्यापार युद्ध का जो खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है, उसकी आशंका और मजबूत हो गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एग्रीकल्चर स्टैंडर्ड के बचाव को भी गलत बताया और यूरोप द्वारा जेनेटिकल इंजीनियर मक्का को प्रतिबंधित करने पर तीखा निशाना साधा। साथ ही ट्रंप ने प्रोटेक्टिव टेक्निकल स्टैंडर्ड को भी गलत बताया। जापान का उदाहरण देते हुए ट्रंप ने कहा कि वहां बॉलिंग बॉल टेस्ट होता है, जिसमें कारों पर भारी भरकम बॉल डालकर उनकी गुणवत्ता जांची जाती है। साथ ही ट्रंप ने पाइरेसी और टैरिफ से बचने के लिए ट्रांसशिपिंग से भी नाराजगी जताई।

ट्रंप ने गैर टैरिफ धोखाधड़ी को लेकर ये चेतावनी ऐसे समय जारी की है, जब वे पहले ही कई देशों पर टैरिफ लगाने का एलान कर चुके हैं। हालांकि चीन को छोड़कर ट्रंप ने फिलहाल बाकी देशों को 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी हुई है। चीन द्वारा अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ लगाया गया तो ट्रंप और भड़क गए और उन्होंने चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ थोप दिया है।
ट्रंप ने इन प्रैक्टिस को लेकर दी चेतावनी
ट्रंप की आठ सूत्रीय गैर टैरिफ धोखाधड़ी की सूची में मुद्रा अवमूल्यन शामिल है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि कुछ देश जानबूझकर अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करते हैं ताकि उनके निर्यात अमेरिका में प्रतिस्पर्धी बने रहें और अमेरिका के उत्पाद उनके बाजार में महंगे हो जाएं। अन्य गैर टैरिफ धोखाधड़ी में ट्रंप ने वैट का जिक्र किया है और कहा कि किस तरह से कुछ देश आयात पर वैट लगाते हैं और निर्यात पर उसे वापस कर देते हैं। ट्रंप ने कम कीमत पर दूसरे देशों में सामान डंप करने की भी आलोचना की।
साथ ही निर्यात पर सरकारों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और अन्य सरकारी सब्सिडी को भी गलत बताया।